Tuesday 23 May 2017

आत्म विश्वास

आत्म विश्वास 

जो आइएएस की परीक्षा में पास नहीं हुए |
जो बारहवीं में फेल हो गये क्या वे सब बच्चे बेवकूफ ,बेकार और बेकाम के हैं ?
यह शिक्षा प्रणाली चन्द गुलामों को चुनती है और बाकी की पूरी आबादी को बेकार का घोषित कर देती है  |कोई इंसान बेकार और बेकाम का नहीं है |
कोई याद रख कर लिख सकता है |
कोई हाथ से काम कर सकता है  |
सभी समाज के लिये जरूरी हैं  |
इस पूँजीवादी शिक्षा प्रणाली के चलते करोड़ों लोगों को बेकार माना जा रहा है ,
बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं |
फेल बच्चों को फेल मत समझिये  |
असल में आप ही बच्चे की योग्यता समझनें में फेल हो गये हैं !

No comments:

Post a Comment

आत्म विश्वास

आत्म विश्वास  जो आइएएस की परीक्षा में पास नहीं हुए | जो बारहवीं में फेल हो गये क्या वे सब बच्चे बेवकूफ ,बेकार और बेकाम के हैं ? यह शिक्...